बस्ती: ससुरालवालों पर धमकी देने का आरोप, युवक फंदे से लटका

165

बस्ती। थानाक्षेत्र के कीर्तिपुर गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने थन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक मनीष कुमार पुत्र प्रहलाद (25) अपने घर में छत के कुडे से साड़ी के फंदे पर लटक गया। कमरे का दरवाजा दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई हलचल नहीं हुई। अनहोनी की आशंका पर दरवाजे को तोड़कर देखा तो मनीष का शव कुंडे से लटका था। पिता प्रहलाद ने जापल 112 को सूचना दी। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि मनीष कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बपीड़ा निवासी सौमई के बेटी से हुई थी। विवाह के बाद से ही मनीष की पत्नी उसका चचेरा भाई और जीजा मनीष को पीटने थे और उसे उठवा लेने की धमकी देते थे। 12 दिसम्बर को भी आरोपियों ने फोन पर धमकी दी। इस वजह से मनीष ने मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष के पिता ने सभी आरोपियों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बस्ती भेजा गया है, मामले की छानबीन की जा रही है।