बस्ती में दिव्यांग को वाहन ने कुचला, मौत..ट्राई साइकिल से जा रहा था हर्रैया, छत विछत शव के टुकड़ों को पुलिस ने किया इकट्ठा

154

बस्ती के हर्रैया कोतवाली क्षेत्र के बबुरहवा के पास हाईवे पर एक दिव्यांग को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दिव्यांग का शव इस कदर छत-विछत हो गया था कि शव को पुलिस ने टुकड़ों में इकट्ठा किया।

सड़क पर पड़ा रहा शव, रौंदती रही गाड़ियां दुर्घटना के बाद हाईवे पर दिव्यांग सुजीत का शव पड़ा रहा, और यहां से गुजरने वाली तेज रफ्तार गाड़ियां शव को रौंदते हुए आ जा रही थी, जिसके चलते सुजीत का शव पूरी तरह से छत विछत हो गया था, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह शव के टुकड़ों के इकट्ठा किया और पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पहचान पत्र के आधार पर हुई शव का शिनाख्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का शव इस कदर छत बिछत हो गया था कि उसकी पहचान कर पाना आसान नहीं था, लेकिन मृतक के पास मौजूद पहचान के पत्र के आधार पर उसकी पहचान कुचेला गांव निवासी सुजीत द्विवेदी के रूप में हुई। 80 प्रतिशत दिव्यांग था सुजीत मृतक के भाई अजीत द्विवेदी ने बताया सुजीत उनके बड़े भाई थे और वह 80 प्रतिशत दिव्यांग थे, बताते हैं कि इसके बावजूद भी वह घर के कामों में हाथ बंटाया करते थे, बताते हैं कि एक बहन भी है, जो सबसे बड़ी है, जिसका विवाह हो चुका है। दूसरे नंबर पर सुजीत थे।

मृतक के भाई अजीत द्विवेदी ने बताया सुजीत उनके बड़े भाई थे और वह 80 प्रतिशत दिव्यांग थे, बताते हैं कि इसके बावजूद भी वह घर के कामों में हाथ बंटाया करते थे, बताते हैं कि एक बहन भी है, जो सबसे बड़ी है, जिसका विवाह हो चुका है। दूसरे नंबर पर सुजीत थे। इस संबंध में हरैया कोतवाल राना डीपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।