बस्ती: पीएम आवास अपूर्ण मिले, दो सचिवों को नोटिस

163

बस्ती। प्रधानमंत्री आवास एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को लेकर बुधवार को गौर ब्लाॅक सभागार में परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार झा, बीडीओ गौर रमेश दत्त मिश्र ने सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। कुछ प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण पाए गए। इस पर दो सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

वर्ष 2022-23 और 2023-24 में ब्लॉक के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया। इसमें अधिकतर के आवास पूर्ण हो चुके हैं। जबकि सचिव अवधेश जायसवाल और प्रशांत पांडेय के ग्राम पंचायत में अब भी आवास अपूर्ण पाए गए। इस पर परियोजना निदेशक राजेश कुमार झा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कहा कि समय से जवाब न मिलने पर दोनों के के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह सखियों से भी चर्चा की गई और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बताया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत श्याम बिहारी, सचिव सुधीर सिंह, महेंद्र नाथ, श्याम भारती,अनुपम चौधरी, कौशलेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।