श्रावस्ती: डीआईजी द्वारा थाना दरगाह शऱीफ जनपद बहराइच का किया गया वार्षिक निरीक्षण

111

बहराइच। 1-थाना निरीक्षण क्रम में थाने के शस्त्रागार,लाकअप,मालखाना,थाना कार्यालय के अभिलेखों यथा-अपराध रजिस्टर/ग्राम अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली गयी तथा अभिलेखों को चेक करते हुये समस्त अभिलेखों को दुरुस्त रखने व कार्यालय की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये |

2- शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त कर महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनकर उनकी तत्काल हरसंभव मदद कराने के निर्देश दिये गये |

3- आरक्षियों से उनको आवंटित बीट व बीट बुक आदि के बारे में जानकारी प्राप्त क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों,वारण्टियों,अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व क्रय विक्रय आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये|

4- बीट क्षेत्र की महिला आरक्षियों को शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी प्रचार-प्रसार करने तथा महिला अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनको होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उनका निस्तारण कराते हुये अपराधों पर रोकथाम में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने के निर्देश दिये गये |

5- थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों/कस्बों/बाजारों में नियमित प्रभावी पैदल/रात्रि गस्त किये जाने के निर्देश दिये गये|

6- थाने पर लम्बित समस्त प्रकार की विवेचनाओं को समय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने तथा किसी भी प्रार्थना पत्र/सूचना को किसी भी दशा में लम्बित ना रखने के निर्देश दिये गये |

7- जमीन/महिलाओं एवं बालिकाओं सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्रों की प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र जाँच कराकर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया |

8- थाना भोजनालय का निरीक्षण कर मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार कराने तथा भोजनालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्य़ान देने के निर्देश दिये गये|

9- थाने के मालमुकदमाती वाहनों व अन्य सामग्रियों के शीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये|

10- थाना क्षेत्र में अवैध बालू/मिट्टी खनन पर खनन विभाग से समन्वय स्थापित कर पूर्ण रुप से रोकथाम लगाने के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये |

*इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा,थाना प्रभारी थाना दरगाह शरीफ व सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी सहित अऩ्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |