बस्ती: दो दिन पूर्व अवैध सागौन का पेड़ कटने पर चिलमा बीट प्रभारी / वन रक्षक ने कार्रवाई के बजाए मामले को किया रफा- दफा

150

बस्ती (दुबौलिया ) – दो दिन पहले महराजगंज से दुबौलिया जाने वाले सड़क के किनारे नव किरण बाल विद्या मंदिर बेमहरी के पास बिना परमिट के दो पेड़ सागौन की कटान हुई थी जिसकी सूचना दुबौलिया पुलिस एवं कप्तानगंज वन विभाग वीट प्रभारी चिलमा / वन रक्षक को दिया गया था । दुबौलिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना परमिट के दो पेड़ काटने वन माफिया को दुबौलिया थाने पर बन्द किया था एवं शान्ति भंग की अशंका में राज किशोर पुत्र राम भरोस , रवि पुत्र राम जगत , विनय पुत्र राम जगत को धारा 116 ,107,151 के तहत चालान भी किया था । वही वन विभाग कप्तानगंज बीट प्रभारी / वन रक्षक ने पहले तो कड़े तेवर दिखाते हुए वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी थी और सागौन का पेड़ काटने वाले मशीन को अपने साथ उठा ले गयी एवं बाद सुविधा शुल्क लेकर कड़ी कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करके मामले को रफा दफा कर दिया है । वर्तमान समय में बिना परमिट के दो पेड़ सागौन की कटी लकड़ी को वन माफिया ठिकाने नही लगा पाया है । चिलमा बीट में लगातार अवैध पेड़ो की कटान होना पूरा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है कि वन विभाग कप्तानगंज क्यों नहीं अवैध पेड़ों की कटान पर रोक लगाने में फेल है । इस सम्बन्ध में तेज तर्रार वन क्षेत्राधिकारी हीरा लाल अवस्थी ने कहा कि वन विभाग कप्तानगंज की छवि खराब करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी । बेमहरी में दो अवैध पेड़ो की कटान की जांच के बाद वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी ।