सिद्धार्थनगर: इटवा में सेंध लगाकर दो घरों में चोरी:नगदी सहित लाखों के गहने गायब, परिजनों को सुबह हुई जानकारी

160

रिपोर्ट – राधेश्याम यादव
इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम इंद्रिग्रान्ट में चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर नगदी सहित लाखों के आभूषण पार कर दिए। घर वालों को चोरी की घटना तब पता चली, जब वह सुबह सो कर उठे थे। एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। गांव निवासी प्रदीप मिश्रा का परिवार रात में खाना खाकर सो गया था। रात में किसी समय चोर घर में घुसे और पूरे घर को खंगाल डाला। अलमारी में रखा 8 हजार रुपये नगद और बक्से में रखा मंगलसूत्र, दो पांवजेब, मांगटीका, एक पायल, दो कान की बाली जेवरात सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सुबह घर वाले उठे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। खोजबीन के दौरान घर से थोड़ी दूरी पर खेत के पास खाली बक्सा व कपड़ा बिखरा मिला। जेवर सब गायब थे। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई।

यहां भी नकदी व जेवर की हुई चोरी इन्द्रीग्राट गांव के टोला चंदनडीह में कुतुबुन्निशा के घर के पीछे चोरों ने नकब काटी और घर के अंदर घुसकर सामानों को खंगाला। एक हजार नगद, तीन झाला, तीन हार, एक मंगलसूत्र, पांच पायल व अन्य सामान चुरा ले गए। घर वाले सुबह में उठे तो देखा घर में सेंध लगी है और जेवर सामान गायब है। एसओ ने कहा चोरी की घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों में दहशत देखी गई। कठेला थाना के एसओ कन्हैयालाल मौर्य ने कहा चोरी की घटना संज्ञान में आई है। मौके पर पुलिस भेजी गई है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।