Shreyas Talpade: बॉबी देओल ने किया खुलासा- 10 मिनट के लिए रुक गई थीं श्रेयस तलपड़े के दिल की धड़कनें

145

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को बीती देर रात दिल का दौरा पड़ा। अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जगंल’ की शूटिंग के दौरान श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया और वह बेहोश होकर सेट पर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच श्रेयस तलपड़े के खास दोस्त बॉबी देओल (Bobby Deol) ने उनकी उस वक्त की हालत का खुलासा किया है।

बॉबी देओल ने श्रेयस की पत्नी को किया था फोन

श्रेयस तलपड़े की तबियत को लेकर थोड़ी देर पहले उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि अब वेलकम 3 एक्टर की हालत में सुधार है और जल्द ही उनकी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।

Also Read: Animal: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 13 दिनों में कमाए 772.33 करोड़, ग्लोबल कलेक्शन में तोड़ा ‘PK’ का रिकॉर्ड

वहीं, इससे पहले जब श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया तो उस वक्त का ब्यौरा बॉबी देओल ने दीप्ति से फोन पर पूछा। इसके बाद बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा कि मैंने मैंने उनकी तबीयत के बारे में जानने के लिए उनकी वाइफ से बात की। वह काफी परेशान थीं। उन्होंने मुझे बताया कि श्रेयस के दिल की धड़कने करीब 10 मिनट के लिए थम सी गई थीं, जिससे वह काफी घबरा गईं।

बॉबी देओल ने बताया कि जल्द ही उन्होंने हॉस्पिटल का रुख किया और वहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। मैं दुआ करता हूं कि वह जल्द से जल्द से ठीक हो जाएं। बता दें श्रेयस तलपड़े इंडस्ट्री में हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। इस आधार पर एक्टर बॉबी देओल के साथ श्रेयस की दोस्ती काफी गहरी मानी जाती है। साल 2017 में आई फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में श्रेयस तलपड़े और बॉबी देओल एक साथ काम कर चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )