बस्ती: नशीली गोली के साथ पकड़ा गया था युवक, 17 माह की कैद

131

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कलवारी पुलिस की ओर से की गई पैरवी के फलस्वरूप प्रतिबंधित नशीली दवा रखने के अभियुक्त को एक वर्ष पांच माह का कठोर कैद व पांच हजार अर्थदंड की सजा फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई है। अभियोजन पक्ष के कोर्ट को बताया कि नी जुलाई 22 को कलवारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शाकिर अली निवासी मोहम्मदपुर थाना कलवारी के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद किया था। थानाध्यक्ष कलवारी के लिखित फर्द के आधार पर थाना कलवारी पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसमें विवेचनोपरान्त विवेचक एसआई संजय कुमार ने आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया। न्यायालय एएसप्ते/एफटीसी 1/ एनडीपीएस एक्ट कोर्ट बस्ती ने अभियुक्त शाकिर अली को एक वर्ष पांच माह के कठोर कारावास व पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।