बस्ती: कार की ठोकर से स्कूटी चालक सहित दो घायल

145

विक्रमजोत। शनिवार देर शाम करीब 6:30 बजे खतम सराय चौराहे के पास अयोध्या से विक्रमजोत लौट रहे स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सड़क पर घिसटते हुए एक युवक से जा टकराई जिसमें वह भी घायल हो गया।

दुर्घटना में स्कूटी सवार लवकुश ठठेर निवासी विक्रमजोत बाजार एवं खतम सराय गांव निवासी विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों नेप्राथमिक उपचार कर अयोध्या स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची विक्रमजोत पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को कब्जे में लेकर कार की तलाश में जुट गई। चौकी प्रभारी विक्रमजोत चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये चिकित्सालय पहुंचा कर दुर्घटना ग्रस्त वाहन को सुरक्षित कर परिजनों को सूचित कर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।