रैन बसेरा, अलाव स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण

101

पात्र गरीबों को रात्रि में वितरित किया कंबल

बहराइच। सर्द हवाओं की ठंड से बचने के लिए निर्धन असहाय एवं निराश्रितों को ठंड से राहत दिलाने जाने के उद्देश्य से शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मिहींपुरवा नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी संजय कुमार के द्वारा रविवार को शाम 7:00 बजे नगर पंचायत मिहींपुरवा के पंचायत भवन पहुंचकर पंचायत भवन में बने अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मिली कमियों को दूर कर बेहतर व्यवस्था करने के आदेश दिए गए। उन्होंने चेताया की पुनः निरीक्षण में कमियो के पाए जाने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का भी उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इसके पश्चात वार्ड नंबर 10 में उप जिला अधिकारी ने रात्रि में पात्र गरीबों के घरों पर पहुंचकर उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने बताया कि पात्र गरीबों को उनके घर पर पहुंचकर शासन के द्वारा की जा रही व्यवस्था में सम्मिलित किया जा रहा है तथा इन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरी से हटकर सेवा भाव से कार्य करने पर काफी संतुष्टि मिलती है, इसलिए रात्रि में घरों पर पहुंचकर उनकी दशा और दुर्दशा को देखकर उन पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरण किया जा रहा है तथा रैन बसेरा में बाहरी व्यक्तियों के लिए अलाव तथा रात्रि में रुकने के लिए कमरे में रजाई, गद्दे की व्यवस्था की गई है। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल विमलेश कुमार यादव व राजस्व निरीक्षक राहुल मदेशिया आदि तहसील कर्मियों सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा