बाबागंज: चिकित्सा शिविर लगा ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

134

जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों को जागरूक कर रही एसएसबी

बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत गांव वीरपुर ग्राम सभा सोरिहया में सोमवार को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के सीमा चौकी बाबागंज सोरहिया के कार्यक्षेत्र में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे एसएसबी के चिकित्सक राकेश कुमार रंजन द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।सीमा चौकी बाबागंज सोरहिया में सशस्त्र सीमा बल अगैया कैंप के जवान व कार्मिक उपस्थित रहे। शिविर के दौरान ग्राम वीरपुर, सोरहिया, गनेशपुर आदि गांवों के ग्रामीणों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया एवं नि:शुल्क दवाईया प्राप्त किया।  शिविर के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ बनी रही। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया की एसएसबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ सीमा क्षेत्र की जनता जो आर्थिक, सामाजिक तौर पर कमजोर हैं, उनको मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम, मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना और सुविधाओ को जन मानस तक पहुचने का अथक प्रयास कर रही है। शिविर के दौरान सोरिहया ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों को जलपान की व्यवस्था कराया तथा लोगों के बैठने के लिए उचित प्रबंधन किया। इस अवसर पर बद्री सिंह, दिनेश कुमार, पहलाद वर्मा, प्रदीप कुमार, आदेश गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा