चोरी की घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

170

पीड़ित महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
*कर्नलगंज,गोण्डा।* स्थानीय कोतवाली पुलिस चोरी की गंभीर घटनाओं पर अंकुश लगाना तो दूर अब चोरी का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही है। क्षेत्र के एक गाँव में रात्रि में चोरों द्वारा ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना के चार दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज ना होने से पीड़ित महिला थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस उन्हें टरका रही है। महिला ने पुलिस के इस मनमानी रवैये से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।
पीड़िता कोमल मिश्रा पत्नी राज कुमार (नान्हू) निवासिनी ग्राम छतईपुरवा मौजा सकरौरा ग्रामीण थाना कर्नलगंज गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अपने मायके में थी,दिनांक 16.12.2023 को रात करीब 12 बजे हमारे घर पर चोरी हो गयी,जिसमें हमारे जेवर व रुपये लगभग 40,000/- तथा कपड़ों की चोरी चोरों द्वारा ताला तोड़कर कर लिया गया। यह सूचना हमको रात्रि लगभग दो-ढाई बजे प्राप्त हुई फिर मैनें 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया। रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ पुराने कपड़े जो बाग में पड़े थे उसे व खाली सन्दूक को हमारे घर पर रखवा दिया और पुलिस वापस चली गयी। हमारे कुछ पड़ोसी लोग हमको एक महीना पहले धमकी दिये थे कि तुम्हारे घर चोरी कर लेंगे व तुम्हें जान से मार डालेगें। जिनका नाम रमेश, राकेश, खुशी, संजय, गंगाराम आदि है। इनके यहां कुछ संदिग्ध लोग भी आते रहते है। हमें आशंका है कि इन लोगों ने चोरी कराया है। महिला ने प्रार्थना पत्र स्वीकार करके उक्त प्रकरण की जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दोषी जनों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने और उसके जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।