बस्ती: कानूनगो रिश्वत लेते गिरफ्तार, पैमाइश के लिए मांग रहा था 10 हजार रुपये

132

रिपोर्ट – सुशील शर्मा / हर्रैया क्षेत्र के रमवापुर निवासी इशरार अहमद अपनी जमीन की पैमाइश के लिए चक्कर काट रहा था। राजस्व निरीक्षक ने उससे 10 हजार रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत उसने एंटी करेप्शन टीम से किया था। कप्तानगंज में रुपये देते समय टीम ने उसे पकड़ लिया।

बस्ती जिले के हरैया तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव को एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कप्तानगंज कस्बे में कार में बैठकर कास्तकार से रुपये लेते समय टीम ने पकड़ लिया।

हर्रैया क्षेत्र के रमवापुर निवासी इशरार अहमद अपनी जमीन की पैमाइश के लिए चक्कर काट रहा था। राजस्व निरीक्षक ने उससे 10 हजार रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत उसने एंटी करेप्शन टीम से किया था।

कप्तानगंज में रुपये देते समय टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। टीम प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद बाकी डिटेल बताएंगे।