बस्ती में 10 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार: पीड़ित बोला- पैमाइश के लिए 25 हजार मांगा, 8 बिस्वा जमीन पर हो गया था कब्जा

152

बस्ती में एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को राजस्व निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को उसी की कार से घर से दबोचा। राजस्व निरीक्षक जमीन की पैमाइश करने के नाम पर 25 हजार की मांग की थी। जिसमें 15 हजार बाद में देना था। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी इनार अहमद खान ने एंटी करप्शन की टीम को लिखित शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि उन्होंने अपनी भाभी के नाम से 2022 में 8 बिस्वा जमीन लिखाई थी। भूमि की रजिस्ट्री के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने उस पर कब्जा कर लिया। तमाम जगह शिकायत किए, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किए, थाने पर गए, एसडीएम के यहां गए, डीएम के यहां तहसील दिवस में गए सारी रिपोर्ट लेखपाल व कानूनगो गलत लगा दिए तो हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई। राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 25 हजार रूपए लाओ तब मैं तुम्हारी जमीन नापूंगा।

जाल बिछाकर टीम ने किया गिरफ्तार शिकायती पत्र को आधार बनाकर एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया को टीम को पता चला कि रिश्वत लेने के लिए आनंदनगर कटरा निवासी राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव उम्र 55 वर्ष कप्तानगंज चौराहे पर अपनी कार से पहुंचा है। पहले से ही ताक लगाए बैठी टीम ने जैसे ही राजस्व निरीक्षक की कार आकर रुकी सक्रिय हो गई। 10 हजार रूपए के नोटों पर केमिकल लगाकर टीम ने पहले ही पीड़ित को दे दिया था। राजस्व निरीक्षक ने पीड़ित से रूपए मांगे तो पीड़ित ने उसके हाथ में रुपए थमा दिए। इसी बीच टीम ने कार में बैठे राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम धर दबोचा।

टीम में ये लोग रहे शामिल गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन सुखबीर सिंह भदौरिया, निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, कॉन्स्टेबल राघवेद्र, प्रियेश कुमार, विवेक जायसवाल, रितेश सिंह, अमित कुमार यादव, शैलेश कुमार यादव, राम औतार गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, मंदीप सिंह शामिल रहे।