बहराइच में बिना परमिट चल रही तीन बसें सीज: दो बसों का हुआ चालान, कमिश्नर से शिकायत के बाद दिए गए थे कार्रवाई के निर्देश

128

बहराइच के विभिन्न मार्गों पर बिना परमिट के प्राइवेट बसों के संचालन की शिकायत पर बृहस्पतिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की टीम ने लखीमपुर और बहराइच मार्ग पर बसों की जांच की। इस दौरान तीन बस बिना परमिट के चलते मिलने पर सीज कर दिया गया। शहर के कठाईघाट में प्राइवेट बस स्टैंड संचालित है। यहां से प्रतिदिन लखीमपुर, नानपारा, रुपईडीहा, नवाबगंज, शिवपुर, इमामगंज, इटहा समेत अन्य क्षेत्र के प्राइवेट बसों का संचालन होता है। इसके बाद भी दूसरे जनपद के परमिट पर जिले में बसों के संचालन की शिकायत मिल रही थी। बस यूनियन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत कमिश्नर से की थी। कमिश्नर के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को बसों की जांच के निर्देश दिए थे।

बृहस्पतिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आप सिंह ने विभिन्न रूट पर संचालित बसों की जांच की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि खैरीघाट मार्ग पर बसों की जांच में ड्राइवर परमिट नहीं दिखा सके।। उन्होंने बताया कि बिना परमिट के संचालित तीन बसों को सीज कर दिया गया है। इन बसों को नानपारा सब्जी मंडी में खड़ी करवा दियाा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो बसों के कागजात अधूरे मिलने पर उसका चालान किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम मौजूद रही।