थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा 800g नाजायज गाजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

139

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोपाल कृष्ण चौधरी जी के अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना रूधौली दिनेश चन्द चौधरी मय पुलिस बल के द्वारा एक नफर अभियुक्त राजमन उर्फ लाले पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर कस्बा रूधौली थाना रूधौली जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष को 800g नाजायज गाजा के साथ तहसील रूधौली मोड़ से समय करीब 21.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

राजमन उर्फ लाले पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर कस्बा रूधौली थाना रूधौली जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-

01.मु0अ0सं0 660/2017 धारा-380/411/457 ipc थाना रूधौली जनपद बस्ती
02. मु0अ0सं0 177/2021 धारा-8/20 NDPS Act थाना रूधौली जनपद बस्ती
03. मु0अ0सं0 268/2023 धारा 8/20 NDPS Act थाना रूधौली जनपद बस्ती

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-

1. प्रभारी निरीक्षक रुधौली श्री दिनेश चंद चौधरी जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 उपेन्द्र शर्मा थाना रुधौली जनपद बस्ती।
3. का0 चन्द्रकेश प्रजापति,का0 अंकित राय,का0 अमित सिंह,का0 राजू यादव,का0 राजन गोंड थाना रुधौली जनपद बस्ती ।