बस्ती: हादसे में घायल मजदूर की मौत में अज्ञात वाहन चालक पर केस

134

रिपोर्ट – ओमकार पाण्डेय
एमएनटी न्यूज़ जिला क्राइम रिपोर्टर बस्ती

बस्ती। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को वाहन की टक्कर से घायल मजदूर की मौत के बाद मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई अविनाश कुमार निवासी हंसिया देवरी थाना मुंडेरवा की तहरीर पर कार्रवाई की है। अविनाश ने बताया था कि बुधवार को देरशाम साढ़े सात बजे उनके बड़े भाई अखिलेश मजदूरी करके घर जा रहे थे। सोनूपार मेडिकल कॉलेज रामपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। वहां से जाते समय रास्ते में अखिलेश की मृत्यु हो गई थी।