बस्ती: दुर्घटना में युवक की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

153

बस्ती। कोतवाली पुलिस ने 18 दिसंबर को मूडघाट के निकट हुई दुर्घटना में अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दुर्घटना मूडघाट के सर्विस लेन पर शाम सात बजे तब हुई जब अनूप कुमार 26 पुत्र ओमप्रकाश पैदल किसी कार्य से जा रहे थे। इसी बीच एक वाहन के चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए टक्कर मारी दी।दुर्घटना में अनूप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सक ने रेफर कर दिया तो परिवार के लोग उन्हें लेकर लखनऊ के लिए निकल पड़े। रास्ते में अनूप ने दम तोड़ दिया।