बस्ती: अलाव तापने को लेकर मारपीट, चार पर केस

163

सोनहा। थानाक्षेत्र के अमरौली शुमाली गांव में पुआल जलाकर अलाव तापने को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष की कुमारी प्रेमा (20) को गंभीर चोटें आईं हैं। वह बार-बार बेहोश हो जा रहीं थीं। पुलिस मामले में मारपीट का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार अमरौली शुमाली के करीम नगर पुरवे में बृहस्पतिवार की देर रात पुआल जलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष की कृष्णा देवी पत्नी लाल बहादुर पाल ने शुक्रवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि पुआल को लेकर दूसरे पक्ष के चार लोगों ने उनकी लड़की प्रेमा को मारपीटा है। जिससे वह बार-बार बेहोश हो जा रही है। वहीं, दूसरे पक्ष के विजय पाल ने भी पुआल जलाकर तापने को लेकर मारपीट की तहरीर दी है। विजय पाल के सिर में भी काफी चोट लगी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कृष्णा देवी की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज करा गया है। संवाद