बस्ती: आलू की बोरियों ने रोक दिया अयोध्या- गोरखपुर हाईवे

217

बस्ती। शनिवार की भोर में अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर खैरी ओझा गांव के पास आलू की बोरियों की वजह से आवागमन बाधित रहा। वजह यह थी कि भोर 4.30 बजे एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया और उस पर लदी आलू की बोरियां हाईवे पर फैल गई। सूचना पर पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंचीं। काफी मेहनत के बाद कुछ बोरियों को किनारे करवाकर किसी तरह एक-एक कर गाड़ियों को पास कराया गया। जबकि दोपहर तक एनएचआई के जिम्मेदार बोरियां हटवाने में जुटे रहे। बड़ी गाड़ियों को एनएचआई की टीम वन-वे कर निकलवाती रही। हुआ यूं कि अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रहा आलू लदे ट्रक के चालक को झपकी आ गई। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और हाईवे की दूसरी लेन पर पलट गया। भोर 4.30 पर हुई घटना के बाद लंबा जाम लग गया। सूचना पर हरैया पुलिस और एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। संसारीपुर के पास से वन-वे करवा कर गाड़ियों को निकलवाने का सिलसिला शुरू हुआ। एनएचआई की टीम ने कुछ मजदूरों को बुलाकर सड़क पर बिखरीं आलू की बिखरी बोरियों को हटवाया। छोटी गाड़ियों को किनारे से निकलवाना शुरू कराया। बार-बार जाम लगने के कारण संसारीपुर से वन-वे कर बड़ी गाड़ियों को निकाला जाता रहा। दोपहर 11.30 तक बोरियों को हटाने का क्रम जारी था। मजदूर सड़क से बोरियां हटाकर डिवाइडर पर रख रहे थे। फिलहाल इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। चालक ने बताया कि आलू पंजाब से गोरखपुर लेकर जा रहा था। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक पलटने से सड़क पर कुछ अवरोध हुआ था। एनएचआई और पुलिस मौके पर मदद कर रही है। गाड़ियों को एक-एक कर निकलवाया जा रहा है।