धनुष यज्ञ मेला के जांच अधिकारी बने कैलाश वर्मा

174

कहा, पूर्ण निष्ठा के साथ करूँगा कर्तव्यों का पालन

बहराइच। क़स्बा बाबागंज स्थित परमहंस कुटी पर चल रहे 15 दिवसीय धनुषयज्ञ मेले मे आय व्यय व स्थलीय निरीक्षण हेतु मेला कमेटी अध्यक्ष द्वारा वीरपुर निवासी कैलाश नाथ वर्मा को आय व्यय निरीक्षक व जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। कमेटी अध्यक्ष बाबादीन वर्मा ने बताया कि श्री राम जानकी मंदिर सेवा समिति वीरपुर चौरी कुटिया द्वारा लिये गए निर्णय के परिपेक्ष में धनुष यज्ञ मेला मे मेला प्रभारी सुरेश चंद्र गुप्ता के साथ मेले में चंदा वसूली हेतु रामगोपाल वर्मा, प्रेम नारायन, विजय कुमार शर्मा तथा हनोमान प्रसाद को तत्काल प्रभाव से नामित किया गया है। इसके साथ ही वीरपुर निवासी शिक्षक कैलाश नाथ वर्मा को आकस्मिक निरीक्षण हेतु जाँच अधिकारी प्राधिकृत किया गया जो नियमित रूप से अपनी निरीक्षण आख्या मेला समिति को प्रस्तुत करते रहेंगे। वहीं नवनियुक्त जांच अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।