श्रावस्ती: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करनें वाला बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

150

श्रावस्ती ।पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भिनगा मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 620/2023 धारा 452,323,354,506 भादवि व 7/8 पाक्सो अधि0 से सम्बन्धित बाल अपचारी सोनू अली पुत्र कन्छेद उम्र निवासी पटना खरगौरा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती को उसके घर ग्राम पटना खरगौरा से पुलिस अभिरक्षा में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
कल दिनांक 23.12.2023 को वादी द्वारा थानें पर प्रा0पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा उल्लिखित किया गया कि दिनांक 22.12.2023 की शाम को विपक्षी सोनू अली पुत्र कन्छेद निवासी उपरोक्त के द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुये गला दबा दिया गया व जान से मारनें की धमकी दी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 620/2023 धारा 452,323,354,506 भादवि व 7/8 पाक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया। अभिरक्षा मे लेनें का स्थान
ग्राम पटना खरगौरा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
अभिरक्षा में लिये गये बाल अपचारी का नाम व पता
सोनू अली पुत्र कन्छेद निवासी पटना खरगौरा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
अभिरक्षा में लेनें वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 श्री शिवसरन गौड़
3.का0 हरिश्याम यादव