श्रावस्ती: 27 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

197

रिपोर्ट – श्रवण कुमार शर्मा
तहसील संवाददाता इकौना / श्रावस्ती। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन धरपकड़ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने 12 घंटे में कुल 27 वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देश पर कोतवाली भिनगा पुलिस ने चार, गिलौला पुलिस में एक, धाना हरदत्त नगर गिरंट ने पांच, घाना इकौना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया।

इसी तरह से धाना मल्हीपुर पुलिस ने छह, सोना पुलिस ने दो व सिरसिया पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी, चोरी, वन अधिनियम जैसे गंभीर चाराओं में मामले दर्ज हैं। सभी वारंटियों को पुलिस की ओर से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय की ओर से उन्हें जेल भेजा दिया गया।