श्रावस्ती: सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोग गंभीररूप से घायल

133

दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जहां से दो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा इमलिया निवासी मनोज कुमार पुत्र राज किशोर शनिवार देर रात अपने साले बहराइच जनपद धान विशेश्वरगंज के मानगढ़ निवासी सुनील कुमार पुत्र राजेश के साथ बाइक से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने बलरामपुर के गंगापुरबाकी जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे 730 पर कटरा स्थित पेट्रोलपम्प के पास अचानक छुट्टी जानवर बाइक के सामने आ गए। इससे बाइक मवेशियों से टकरा गई और दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की ओर से घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहाँ हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। इसी तरह कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भोजापुरवा निवासी अर्जुन प्रसाद अपनी पत्नी श्रीदेवी के साथ बाइक से गिरंट थाना क्षेत्र के महरू मुर्तिहा गांव जा रहा था। रास्ते में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर महराजनगरः गाव के पास श्रीदेवी चलती बाइक से गिर गई और गंभीररूप से घायल हो गई। लोगों की ओर से एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को बीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया।