दुर्लभ कस्तूरी नाभी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

132

रूपईडीहा बहराइच । सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने चारपहिया वाहन से एक दुर्लभ कस्तूरी नाभी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट अनिल यादव ने बताया कि एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक, संतोष कुमार विस्वास, मुख्य आरक्षी फागू सा, आरक्षी अरुण कुमार महतो, मनोहर कुमार, पीयूष कुमार, आरक्षी महिला सत्यवती, रानी कुमारी तथा फॉरेस्ट डिपार्मेंट से डिप्टी रेंजर विनय कुमार, फॉरेस्टर मो० अरशद खान, फॉरेस्ट गार्ड अनंत राम के द्वारा चेकिंग के दौरान टोयोटा इनोवा कार यूपी 47 ई 0729 से एक कस्तूरी नाभी 70 ग्राम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मो० सादिक उम्र 37 वर्ष पिता मो० असलम निवासी अंधियारी बाग गुरुद्वारा पानी टंकी जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है । अभियुक्त सहित बरामद एक कस्तूरी नाभी,टोयोटा इनोवा कार को आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु फॉरेस्ट ऑफिस रूपईडीहा के सुपुर्द किया गया ।
रिपोर्ट – अंकित अग्रवाल