UP: नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने कराया धर्मांतरण, मोहम्मद यूसुफ बन मस्जिद में पढ़ी नमाज, पत्नी ने 5 नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ किया केस

471

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जनपद में तहसील मौदहा के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता (Naib Tehsildar Ashish Gupta) ने धर्म परिवर्तन (Conversion) करा लिया और मोहम्मद यूसुफ बनकर कस्बे के मस्जिद में 2 दिन नमाज पढ़ने गया। यह मामला सामने आते ही उनकी जांच शुरू हो गई। वहीं, बुधवार को यानी आज पत्नी ने पांच नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया है।

मस्जिद के मुअज्जिन ने विवाद से बचने के लिए दी सूचना
नायब तहसीलदार के धर्मांतरण के बाद से ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। बीते 2 सितंबर 2023 से मौदहा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर हनुमंत विहार कानपुर निवासी आशीष गुप्ता की तैनाती हुई थी। कस्बा स्थित काचरिया बाबा मस्जिद में जब अज्ञात शख्स को लोगों ने 2 दिन नमाज पढ़ने आते देखा तो पूछताछ शुरू हुई।

मस्जिद के मुअज्जिन मुस्ताक ने उससे युवक से जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ निवासी कानपुर बताया। जब उसने खुद को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद मुस्ताक ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अफसरों को दी।

पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस मामले में एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि नायब की पत्नी आरती यज्ञसैनी उर्फ आरती गुप्ता ने अपने पति आशीष कुमार गुप्ता का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने व पति द्वारा अनैतिक शादी कर लेने के संबंध मे थाना कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके आधार पर पांच नामजद और छह अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उनमें रुखसार पुत्री अज्ञात, रुखसार के पिता नाम अज्ञात, रुखसार के मौसा मुन्ना पुत्र अज्ञात, मस्जिद के मौलवी बाबू आढती पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा मौदहा थाना मौदहा और आशीष गुप्ता पुत्र राजाबेटा निवासी हनुमंत विहार, जनपद कानपुर नगर शामिल हैं। वहीं, 6 अज्ञात के खिलाफ भी धर्म संपरिवर्तन का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।