‘बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा…’ सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला देवबंद के मदरसे का छात्र मो. तलहा मजहर गिरफ्तार

442

देवबंद (Deoband) के नामचीन मदरसे में दीनी तालीम ले रहे छात्र मोहम्मद तलहा मजहर (Mohammad Talha Mazhar ने पुलवामा जैसे हमले (Pulwama Attack) की धमकी (Threat) दी। इसको लेकर छात्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें लिखा कि बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगी। इस धमकी भरे पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

मामला देवबंद क्षेत्र के एक बड़े मदरसे का है। देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी की टीम के द्वारा पकड़ा गया मदरसा छात्र मोहम्मद तलहा मजहर झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला बताया गया है। वह मजहबी तालिम हासिल करने के लिए देवबंद आया हुआ है। उसके सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट की गई।

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एटीएस भी अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है।

वहीं, एटीएस की स्थानीय यूनिट और पुलिस अब हिरासत में लिए गए मोहम्मद ताल्हा मजहर के सभी कनेक्शन खंगाल रही है। ये छात्र किन-किन लोगों से बात करता है? इसके फोन में कौन-कौन से वॉट्सऐप ग्रुप हैं? वह यूट्यूब पर क्या देखता है? गूगल पर क्या सर्च करता है? इसके साथ-साथ जहां रहता है, वहां कौन सी किताबें ज्यादा पढ़ता है।

यही नहीं, झारखंड से भी उसके बारे में पता किया जा रहा है। एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि अभी युवक से पूछताछ चल रही है। कुछ विशेष इनपुट सामने निकल कर नहीं आया है। आरोपी छात्र ने किसी के ट्वीट को रिट्वीट किया था।