बस्ती: पंखे में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला युवती का शव

92

बस्ती। सोनहा। थाना क्षेत्र के सोनहा गांव में मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे एक युवती का कमरे में पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार राधेश्याम की पुत्री चांदनी शाम को करीब तीन बजे घर में अकेली थी।
पूछताछ में मृतका के पिता राधेश्याम ने बताया कि वह गांव के बाहर गुमटी की दुकान खोलकर बैठा था और बच्चे स्कूल गए थे। पत्नी तारा देवी खेत में बरसीम काटने गई थी। उसके वापस आकर आवाज लगाई तो जवाब नहीं मिला। कमरे का दरवाजा खोली तो बेटी का शव लटक रहा था। मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकठ्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मृतका ने दस तक की पढ़ाई की है। दो भाइयों व दो बहन में वह सबसे बड़ी थी।