विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

158

महराजगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को निचलौल ब्लाक के भेड़िया में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि जनपद के छः बार के चुने गए सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रहें।मंच पर विराजमान अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान अखिलेश प्रकाश यादव ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम कोई चुनावी कार्यक्रम नही हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुँचे।इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों के साथ साथ निचलौल ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।