श्रावस्ती: निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा OPD शिविर का आयोजन किया गया

99

श्रावस्ती। कार्यवाहक कमांडेंट श्री संदीप कुमार जेटली, कार्यवाहक कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा-निर्देश में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ‘ए’ समवाय सुईयां के कार्यक्षेत्र के गांव मदारगढ़ में पशु चिकित्सा एवं सीमा चौकी भरथा के गांव सैदपुरवा में मानव चिकित्सा OPD शिविर का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अजीत, उप कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) ने सैदपुरवा गाँव के 23 ग्रामीणों को निः शुल्क परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया और ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सचेत रहने के लिए जागरूक करते हुए सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी – जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू, बुखार आदि रोगों से बचने के उपाय बताये | डॉ. इमरान खान, पशु चिकित्साधिकारी सोनवा के द्वारा मदारगढ़ गांव के 23 ग्रामीणों के 126 पशुओं का निशुल्क उपचार कर दवाइयों का वितरण किया गया ।इस मौके पर उप निरीक्षक ताजबर सिंह, सहायक उप निरीक्षक(मेडिक्स) दीनबंधु सरकार, मुख्य आरक्षी(पशु चिकित्सा) धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी(पशु चिकित्सा) प्रदीप कुमार, आरक्षी संजय कुमार, अन्य जवान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे | जिसके कुछ छायाचित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है |