नसबंदी के दौरान खून अधिक बह जाने से महिला की मौत, डॉक्टर पर केस दर्ज

123

ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद सिद्धार्थनगर

रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
परिवार नियोजन योजना के अन्तर्गत 23 नवम्बर 2023 को करीब 8 बजे रात को आशा के द्वरा CHC खेसरहा में लाकर आपरेशन कराया गया था नसबंदी के बाद अधिक रक्तस्राव हो रहा था जिससे महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की 26 दिसम्बर 23 को करीब 4 बजे शाम को मृत्यु हो गई मृतिका मंजू पत्नी विनोद उम्र करीब 35 वर्ष का ग्राम पिढ़िया थाना खेसरहा जनपद सि0 नगर की निवासिनी है मृतिका के देवर संदीप द्वारा डाक्टर पर लापरवाही से आपरेशन करने की तहरीर दिया गया उसके बाद पुलिस ने अज्ञात डा० के खिलाफ 304-Aकेस पंजीकृत कर लिया।