पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला व गोष्ठी का हुआ आयोजन

200

बस्ती। रूधौली ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रायठ न्याय पंचायत महुवार में बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल पशुओं की संख्या 296 बड़े जानवरों 196और छोटे जानवरों 100 की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें पशु अस्पताल के तरफ से दवाएं उपलब्ध कराई गई व 8 जानवरों का बीमा भी करवाया गया।गोष्ठी पशु जनित बीमारियों, पशु प्रबंधन, टीकाकरण तथा कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला गोष्ठी के मुख्य अतिथि दर्शन यादव ने कहा कि मौजूदा दौर में पशुपालन बहुत ही अहम कार्य है। इससे जहां दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोमूत्र, गोबर इत्यादि हमें प्राप्त हो रहे हैं। कहा कि पशुपालन के साथ-साथ खेती किसानी में भी हमें व्यापक सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही पशुपालन के लिए भारत सरकार की अनुशंसा पर बैंकों से ऋण भी प्राप्त हो रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रितेश कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डा रितेश ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु मेंला आयोजन पर पशुपालन संबंधी अन्य जानकारी उपलब्ध कारण और किसानों व पशुपालकों को इमरजेंसी सुविधा के लिए 1962 पर कॉल कर निशुल्क दवा व परामर्श लेने की जानकारी दी। इस मौके पर पशु आरोग्य मेला में डॉ अमर कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, पैरावेट राकेश सिंह सहित भारी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे ।