खेलते हुए बच्चों पर गिरी मिट्टी की दीवार हुआ बड़ा हादसा 3 बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

314

रूपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सलारपुर लक्ष्मनपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से तीन बच्चों की जान चली गई । हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य चलाया गया और दीवार के नीचे दबे मासूमों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी । दो अन्य बच्चे जख्मी भी हुए हैं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है । वहीं मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर सलारपुर लक्ष्मनपुर गांव के मुख़्तार उम्र 14 वर्ष पुत्र शमशाद अली, अफ्तार 7 वर्षीय, मरेजुद्दीन 6 बर्षीय पुत्र शमसुद्दीन व ममेरा भाई दरगाह थाना क्षेत्र के गगनचक गांव निवासी नसरुद्दीन 10 बर्षीय पुत्र नूरजादे, इमामुद्दीन 2 बर्षीय खेल रहे थे। खेलते समय अचानक मिट्टी की दीवाल गिरने से मुख़्तार,अफ्तार और ममेरा भाई नासरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे इमामुद्दीन व मेराजूद्दीन घायल हो गए। जानकारी मिलते ही रूपईडीहा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।
रिपोर्ट – अंकित अग्रवाल