डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिह द्वारा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबास व थाना जरवा का भ्रमण कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया गया एवं एस0एस0बी0 व नेपाल देश के अधिकारियों के साथ संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

77

देवीपाटन मंडल ।।पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबास क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल व नेपाल देश के अधिकारियों के साथ संवाद कर सीमा सुरक्षा एवं सतर्कता के सम्बन्ध में निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये 1- भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल देश के अधिकारियों से वार्ता कर दोनों देशों की सीमाओं पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों/वाहनों की जाँच पड़ताल के बाद ही आवागमन की अऩुमति देने के निर्देश दिये गये

2- भारत-नेपाल सीमा के ऐसे क्षेत्र जहाँ पर अवैध रुप से सीमा में प्रवेश करने की संभावना हो पर कड़ी निगरानी रखते हुये प्रत्येक गतिविधि के बारे में जानकारी कर त्वरित कार्यवाही करते हुये सर्व सम्बन्धित को सूचित करें|

3- सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण सतर्कता के साथ अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करें एवं किसी भी प्रकार से अवैध आवागमन/गतिविधि पर रोकथाम लगाना सुनिश्चित करें|

4- जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर सीमा सुरक्षा में सहयोग प्रदान किया जाये एवं अराजकतत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्द तत्काल विधिक कार्यवाही करें |5- भारतीय सीमा क्षेत्र में किसी भी हवाई गतिविधि के बारे में तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की जाये तथा किसी भी दशा में अवैध रुप से ड्रोन इत्यादि का प्रयोग किसी को भी ना करने दिया जाये 6- सीमा से सटे कस्बों के होटलों,रेस्टोरेंट,बस अडडे,रेलवे स्टेशन एवं ऐसे स्थानों/सरकारी भवनों जिनका प्रयोग किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ठहरने आदि के लिये किया जा सकता है की गनता से चेकिंग की जाये तथा समस्त होटलों,रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया जाये कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने ना दिया जाये|

7- इसी क्रम में थाना जरवा जनपद बलरामपुर का निरीक्षण कर थाना क्षेत्र में आने वाली भारत-नेपाल सीमा के आसपास के क्षेत्र में लगातार प्रभावी गस्त कराना सुनिश्चित किया जाये तथा कस्बा क्षेत्रों में लगातार प्रभावी गस्त करायी जाये 8- सीमा सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न अभिसूचना इकाइयों द्वारा क्षेत्र में क्रियाशील रहकर लाभप्रद सूचनाओं को एकत्र कर सम्बन्धित को उपलब्ध कराया जाये इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों समेत सभी सम्बन्धित उपस्थित रहे