बस्ती: झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म, फिर दूसरी से कर ली शादी

127

बस्ती। कलवारी के एक गांव की युवती से गांव के ही धर्मेंद्र ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक शरीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि दबाव बनाने पर आरोपी ने लखनऊ के एक मंदिर में उससे शादी भी की। इसके बाद नौ दिसंबर को आरोपी धर्मेंद्र ने दूसरी शादी कर लिया।

जानकारी होने पर पीड़िता धर्मेंद्र के घर गई तो घर के लोगों ने घर में नहीं घुसने दिया। उसने थाने पर प्रार्थनापत्र दिया तो उसके लिए भी आराेेपी ने मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मारपीट, धमकी, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है