बस्ती: ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से चालक घायल

123

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अचकवापुर पुल के निकट रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली सड़क से नीचे जाकर पलट गई। जिससे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने घायल चालक को बाहर निकलवाकर उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।

कप्तानगंज से दुबौलिया मार्ग पर रविवार की देर शाम सीमेंट लादकर एक ट्रैक्टर ट्राली भिऊरा की तरफ जा रही थी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अचकवापुर पुल के निकट पीछे से किसी भारी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से दूर जाकर पलट गई। घटना में ट्रैक्टर चालक देवानंद चौधरी (58 ) पुत्र राम नरेश निवासी श्रीपालपुर बढ़या थाना वाल्टरगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर एसआई प्रह्लाद यादव अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गये।आसपास के लोगों और पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से उसे इलाज के लिये सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।