सिद्धार्थनगर: दहेज हत्या के मामले में पति, सास व ससुर गिरफ्तार

105

सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति, सास व ससुर को रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाने पर लाकर पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

क्षेत्र के डुमरिया लाला गांव निवासी इंद्रवती (27) पत्नी कन्हैया नौ दिसंबर को संदिग्ध हाल में फंदे से लटक गई थी। परिवार के लोग उसे लटकता हुआ देखकर उतार लिए और अस्पताल ले गए, जहां छह दिन चले इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मृतका की मां ने मिश्रौलिया पुलिस को शिकायती पत्र देकर दहेज के लिए बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। उधर केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी थी। एसओ मिश्रौलिया ने अरविंद कुमार ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति कन्हैया, ससुर रामप्यारे, सास पन्ना पत्नी रामप्यारे निवासी डुमरिया लाला थाना मिश्रौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने पर लाकर पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।