सिद्धार्थनगर: जुए में हार गया रकम, खाया जहरीला पदार्थ, मौत

135

नेपाल के कैसीनो में रुपये हारने पर उठाया घातक कदम

लोटन कोतवाली लोटन बाजार का निवासी था मृतक

लोटन। स्थानीय लोटन कस्बे में एक युवक जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक नेपाल के भैरहवा स्थित किसी कैसीनो में जुआ खेलने गया था,जहां रुपये हारने से आहत होकर उसने जहर खा लिया। ऐसा लोगों का कहना है। वहीं, युवक की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लोटन बाजार निवासी बलवंत जायसवाल (22) पुत्र प्रकाश गुमटी में दुकान करता था। बताया जा रहा है कि वह अक्सर भैरहवा में कैसीनो में जुआ खेला करता था। जुआ में रकम जीतने के बाद लगातार जाने लगा। जुआ का लत लगने के कारण चर्चा हैं कि उसके नाम थाना क्षेत्र के ही ग्राम चनरैया में जमीन थी। जमीन किसी के हाथ बेच दिया। पैसा मिलने के बाद नेपाल के भैरहवा में कैसीनो में गया, जहां सब पैसा हार गया। जुआ में हारने से उसे गहरा सदमा पहुंचा। घर आकर बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिवार के लोग वहां से लखनऊ लेकर गए, जहां शुक्रवार की रात मृत्यु हो गई।