पूजित अक्षत कलश यात्रा के साथ बजरंग दल सहित समाजसेवियों ने निकली झांकी

166

रूधौली -बस्ती
नगर पंचायत रुधौली में कलश यात्रा के साथ पूजित चावल के कलश को रुधौली में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से बच्चों एवं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा नेता सहित अन्य सम्भ्रांत समाजसेवियों सहित शोभा यात्रा प्रारंभ की गई। शोभा यात्रा नगर पंचायत रूधौली महादेव सिंह रोड से लुंबिनी दुद्धि मार्ग,रुधौली बखिरा मार्ग, होते हुए बुद्धि बाजार में समाप्त हुआ। कस्बे के श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने सर पर कलश रखकर पुण्य लाभ भी अर्जित किया। कलश यात्रा के दौरान नगर पंचायत वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिससे नगर पंचायत के लोगो का मन प्रफुल्लित हो उठा। समाजसेवियों ने प्रभु राम लक्ष्मण सीता की झांकी व रथ यात्रा निकालकर खूब नारेबाजी की गई। यात्रा में सम्मिलित राम भक्त राम लला हम आएंगे घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे, संपूर्ण विश्व में गुजरी रामलला की जय जय जय, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, वंदे मातरम जय श्री राम आदि का उद्घोष लगाते हुए श्रद्धालु भी जोश से भर उठे। लोगों ने बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा कराई जाएगी इसमें शामिल होने के लिए गांव-गांव जाकर धर्म प्रेमी लोगों को पीले चावल दिए जा रहे हैं। आज दिन सोमवार को अक्षत कलश यात्रा की जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और लोगों से आवाहन किया कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लग जाने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी, स्नेह पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, अशोक यादव,पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय पाण्डेय राजू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजकुमार सोनी, सभासद सुजीत सोनी,रवि जायसवाल,सुमित त्रिपाठी, मुन्ना जायसवाल,सोनू चौहान, महेंद्र देवमणि त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य राम भक्त मौजूद रहे।