एसएसबी टीम को मिली बड़ी सफलता, 5 किलो 9 सौ ग्राम चरस के साथ दो नेपाली महिला गिरफ्तार

165

बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रूपईडीहा ने दो नेपाली महिलाओं को नेपाली चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एस एस बी 42 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि सीमा चौकी रूपईडीहा चैकपोस्ट पर नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दो नेपाली युवतियों को संदेह के आधार रोका गया।रोकने के पश्चात उनकी चैकिंग की गई जिसके दौरान उनके प्रत्येक के पास से 2.95 किग्रा कुल 5.9 किग्रा. चरस बरामद हुआ। अभियुक्तों से उनका नाम एवम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम चंद्र कुमारी रेगनी पत्नी चंद्र बहादुर रेगनी उम्र 39 वर्ष ग्राम लेखा पराजुल वार्ड नंबर 3 भेरी गंगा नगरपालिका जिला सुरखेत नेपाल तथा दूसरे ने अपना नाम सांचामाया तमांग पत्नी सोना रंजन उम्र 40 वर्ष गांव बागमती नगरपालिका करथाली वार्ड नंबर 1 जिला सेंधुपल चौक नेपाल बताया तथा टीम के गहन पूछताछ करने पर अभियुक्त महिलाओं ने बताया कि यह चरस हम नेपाल से चंडीगढ़ ले जा रहे हैं जिसे हम वहां पर बिक्री करेंगे। बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के द्वारा अभियुक्तों के पास से 5.9 किग्रा. चरस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद चरस तथा अभियुक्तों को सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया।