ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो का कब्जा

250

श्रावस्ती/ जमुनहा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के निवासी पेशकार पुत्र रिक्खी राम यादव द्वारा नवीन परती व खाद गड्डा की जमीन पर जबरन फूस का मकान बना कर जानवर बांध रहे है । जहाँ पर जल निगम विभाग द्वारा पानी टँकी प्रस्तावित है, जो इनके द्वारा बनने नही दिया जा रहा है । और सरकारी कार्य मे ब्यवधान पहुचाया जा रहा है ।
जिससे पानी टँकी का निमार्ण कार्य रुका हुआ है ।इस सम्बंध में नायब तहसील दार जमुनहा शुभम तिवारी मौके पर पहुच कर स्थलीय जाँच किया है । और जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए पेशकार यादव को तत्काल प्रभाव से फूस का मकान व उसमें रखा भूसा हटाने के लिए निर्देश दिया है । इस सबन्ध में नायब तहसीलदार जमुनहा से जानकारी लेने पर बताया गया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो को अवगत करा दिया गया है, कि अपना कब्जा उक्त जमीन से हटा लें जिस पर पानी टँकी का निमार्ण कार्य शुरू हो सके । यदि कब्जा नही हटाया गया तो कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाएगी ।