श्रावस्ती: सीएचसी इकौना में चोरी कर रहे युवक को पकड़ा

165

इकौना (श्रावस्ती)। सीएचसी इकौना में बुधवार सुबह एक युवक को मौके पर मौजूद गार्ड ने मेडिकल उपकरण को चोरी करते हुए पकड़ लिया। जबकि उसके साथ मौजूद युवक भाग निकला। पकड़े गए युवक की पहचान इकौना निवासी रईस के रूप में हुई। जिसे इकौना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इकौना CHC में चोरी करते पकड़ा गया युवक, पुलिस को सौंपा