सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा OPD शिविर का आयोजन

112

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा-निर्देशन में ‘ई’ समवाय सोनपथरी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँवों में निःशुल्क पशु चिकित्सा OPD शिविर का आयोजन किया गया |
इस दौरान डॉ.विकास कुमार सिंह,उप कमांडेंट (पशु चिकित्साधिकारी) के द्वारा OPD शिविर के दौरान गाँव बड़ा तकिया में 34 ग्रामीणों के 108 पशु एवं ग्राम मेंडकिया में 23 ग्रामीणों के 134 पशुओं का निशुल्क उपचार एवं दवाइयां वितरण की गई | इसी दौरान ग्रामीणों को पशुओं को बीमारियों से बचाव हेतु समय पर टीकाकरण, पशुओं के आस-पास स्वच्छता बनाये रखना एवं उनके आवास को साफ़-सुथरा रखने एवं अन्य हिदायतें बरतने के लिए बताया |
इस दौरान ‘ई’ समवाय सोनपथरी प्रभारी उप निरीक्षक सुमन कल्याण, आरक्षी पशु चिकित्सा प्रदीप कुमार, आरक्षी डी. क्रांति कुमार और अन्य जवान व् ग्रामीण मौजूद रहे |