62 वी वाहिनी सशस्त्र सुरक्षा बल द्वारा इंडो-नेपाल काउंटर पार्ट समन्वय बैठक संपन्न

118

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, कार्यवाहक कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा निर्देशन में श्री विश्व राजीव कुमार सहायक कमान्डेंट एवं ए.पी.एफ. नेपाल के वरिष्ठ मुख्य आरक्षी दीपक डांगी के मध्य सार्थक समन्वय बैठक का आयोजन ‘बी’ समवाय भैसाही नाका में किया गया । इस आयोजित बैठक का उद्देश्य प्रभावी सीमा प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सहयोग को मजबूत करना और संचार को बढ़ाना था बैठक के दौरान, दोनों पक्षों के प्रतिनिधि आपसी चिंता के मुद्दों, जैसे सीमा पार तस्करी, अवैध गतिविधियों और अंतर-एजेंसी सहयोग पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए । समन्वय बैठक का उद्देश्य इन चुनौतियों का मुकाबला करने और रोकने के लिए रणनीति तैयार करना था | अंततः सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और सद्भाव को बढ़ावा देना है ।
ए.पी.एफ और एस.एस.बी दोनों के प्रतिनिधियों ने सीमा सुरक्षा एजेंसियों के सामने आने वाली मौजूदा चुनौतियों को हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और नेपाल-भारत सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि की । बैठक ने दोनों सेनाओं के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने, अनुभव साझा करने और संयुक्त संचालन और सूचना साझा करने के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर प्रदान किया । नेपाल की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय सीमा बल होने के नाते सशस्त्र सीमा बल का दृढ़ विश्वास है कि सीमा पार सहयोग सीमा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ।प्रभावी सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने में पड़ोसी देशों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । सशस्त्र सीमा बल अंतरराष्ट्रीय खतरों से निपटने के लिए अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम करने के महत्व को समझता है । खुफिया जानकारी साझा करके, गश्त का समन्वय करके और संयुक्त अभियान चलाकर, राष्ट्रीय सीमा बल अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकता है और नेपाल की सीमाओं की समग्र सुरक्षा को मजबूत कर सकता है । यह सीमा पार सहयोग न केवल तस्करी और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद करता है बल्कि राष्ट्रों के बीच सद्भावना और सहयोग को भी बढ़ावा देता है । ऐसी साझेदारियों के माध्यम से ही हम अपने नागरिकों के लिए अधिक सुरक्षित वातावरण बना सकते हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा दे सकते हैं । इस मौके पर समवाय भैसाहीनाका कम्पनी कमांडर श्री विश्व राजीव कुमार सहायक कमान्डेंट के साथ सहायक उप निरीक्षक बिनोद शर्मा, रचपाल दास, मुख्य आरक्षी परेश चंद सेट्टी और नेपाल APF के वरिष्ठ मुख्य आरक्षी दीपक डांगी और आरक्षी जनक शर्मा उपस्थित रहे |