नवागत पुलिस अधीक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा तथा एसएसबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बार्डर के सटे गाँवो में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ किया फ्लैग मार्च

128

श्रावस्ती। नवागत पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा थाना मल्हीपुर व सिरसिया क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने एसएसबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बार्डर के सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी व संदिग्ध गतिविधियों को रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरतने एवं संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करते रहने हेतु एसएसबी टीम एवं थाना प्रभारी मल्हीपुर व सिरसिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक ने एसएसबी कैंप पर पहुंचकर जवानों का कुशलक्षेम जानकर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी कर जवानों का मनोबल बढ़ाया गया तत्पश्चात असनहरिया, ताल बघौड़ा, सुईया बॉर्डर, सधई पुरवा बनिया गांव,राजपुर मोड़ आदि राष्ट्र नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र/गांव में भारी संख्या में फ्लैग मार्च कर आमजन मानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया।सुइया बार्डर पर स्थित एसएसबी व एपीएफ (सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल) की BOP पर पहुंच कर ड्यूटीरत जवानों का कुशलक्षेम जाना तथा इंडो नेपाल बॉर्डर पर नो मेन्स लैंड पर पहुंचकर पिलर्स की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा पिलर्स का मुवायना किया।भ्रमण के दौरान बार्डर गाँव के कुछ बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे उनके पास पहुँचकर उनका परिचय पूछा तथा बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर सटे हुए गांवों में निरंतर गश्त करते हुए असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं आम जनमानस से मधुर संबंध बनाए रखने हेतु प्रभारी थाना मल्हीपुर व सिरसिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


इस दौरान थाना मल्हीपुर अंतर्गत चौकी असनहरिया का भी निरीक्षण किया तथा चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, आमजन से समुचित व्यवहार करने हेतु बताया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, SSB 2nd इन कमाण्ड श्री संदीप, SSB DC श्री सोनू कुमार, एसडीएम भिनगा श्री पीयूष कुमार ,क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे,थाना प्रभारी सिरसिया/मल्हीपुर सहित पुलिस व SSB के कई अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।