श्रावस्ती: मल्हीपुर से भिनगा जाने वाली सड़क पर माधवपुर पुल के पास सड़क की पुलिया धसने के कारण ट्रक गाड़़ी अनियंत्रित होकर पलटी

100

श्रावस्ती। थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत माधवपुर पुल के पास भिनगा से मल्हीपुर चौराहे को जाने वाली सड़क पर ट्रक न 0 U p 15 pt 97 17 अनियंत्रित होकर खंड में जा गिरी जिससे चावल लदकर क्षेत्र में वितरण करने कोटेदारों के यहां पर गया था काफी देर रात लौट के कारण कोहिर के कारण हादसा हुआ जिसमे ट्रक का चालक सूत्रों के अनुसार गंभीर रूप से घायल है और उसका क्लीनर भी घायल हो गया है दोनों को इलाज के लिए कहीं भेजा गया भेजा गया है सूत्रों ने बताया कि बालू खनन रति मे बैराज के पास हो रहा है जहां से ओवरलोडिंग ट्रक और ट्रैक्टर निकल रहे हैं इसी के कारण रोड धस गई है और प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग किया है।