ऑपरेशन कवच अभियान के तहत मादक पदार्थों व मानव तस्करी आदि पर अंकुश लगाये जाने को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से इंडो-नेपाल सीमा पर किया पैदल गस्त, आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का एहसास

88

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने ऑपरेशन कवच के तहत इंडो-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ व मानव तस्करी आदि पर अंकुश लगाये जाने के लिए बॉर्डर से सटे थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसके क्रम में इंडो-नेपाल सीमा से सटे थानों की पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर एरिया का पैदल गस्त किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग भी की गयी। इसी क्रम में नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्कता/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस/एसएसबी द्वारा इंडो-नेपाल सीमा से सटे गांवों/स्थानों का भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया।