राम मंदिर में श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आगमन संबधित सीमा पर सुरक्षा बढाने हेतु

105

श्रावस्ती। 62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ’ समवाय ककरदारी में निरीक्षक/समान्य, श्री रघुनाथ तथा उत्तर प्रदेश पुलिस भिनगा श्री सतीश कुमार शर्मा (CO)मध्य संयुक्त गस्त सीमा क्षेत्र में किया गया Iइस समन्वय गस्त के दौरान
सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने,अवैध गति विधियां को रोकने तथा अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई इस दौरान ‘एफ’ समवाय प्रभारी निरीक्षक/सामान्य रघुनाथ, उप निरीक्षक , बिशन दत्त कश्यप, सहायक उप नि/सामान्य. चंदन सिंह राठौड़, तथा यूपी पुलिस मल्लही पुर थाना sho श्री जितेन्द्र राय+05 अन्य कार्मिक उपस्थित थे।जिसके कुछ छायाचित्र आपके अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित है।