राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सेंट जोसेफ्स स्कूल निचलौल में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।

168

महराजगंज। राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल निचलौल में बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।पूरा स्कूल प्रांगण राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रभक्ति नारों से गूंज उठा।इस उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक राष्ट्रीय गीत और भाषण प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया विद्यालय के प्रधानाचार्य अमल मनोहर एवं उप प्रधानाचार्य दास एम०नारायनन ने
बच्चों को राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व को बताया।विद्यालय के अध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर अभिभाषण एवं सन्देश दिए गए। सभा के अंत में विद्यालय के प्रबंधक रेजी ए०सी०ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं संदेशों का
पालन करने तथा देशप्रेम,स्वावलंबन, एकता एवं भाईचारे का पालन कर कठिन परिश्रम करके समुचित शिक्षा प्राप्त कर देश को उन्नति एवं प्रगति के मार्ग पर ले जाने का सन्देश देकर सभा का समापन किया ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् निचलौल ब्लॉक के उपाध्यक्ष एवं सेंट जोसेफ्स स्कूल के शिक्षक श्री प्रकाश पाण्डेय एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी शामिल रहे।