जो राम का नहीं, वह किसी का नहीं – कृपाशंकर सिंह

116

कांग्रेस के अहंकार को लेकर किया कटाक्ष

सिलवासा। भगवान श्री राम को अहंकार का ज्ञान था, और रावण को ज्ञान का अहंकार था। लायंस इंगलिश स्कूल, सिलवासा के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। कांग्रेस द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने के निर्णय पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं, वह किसी का नहीं। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का 40 वां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन सिलवासा के चर्चित हवेली मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वार्षिकोत्सव में सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सीताराम गवली,काग्रेस के नेता एड. आरपी पाण्डेय,भाजपा नेता अखिलेश सिंह ,आदिनाथ पाण्डेय, दिलीप सिंह मौजूद रहे। स्कूल के अध्यक्ष फतेह सिंह चौहान उपाध्यक्ष अनंत राव निकम प्रधानाचार्य सुश्री निराली पारिख सहित विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के सदस्य वहां मौजूद रहे। छात्रों के अभिभावक गण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए तो वहीं बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग कृपाशंकर सिंह के सिलवासा आगमन की की जानकारी होने पर समारोह स्थल पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की व कार्यक्रम का आनंद उठाया। कृपाशंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष फतह सिंह चौहान ने कृपाशंकर सिंह को पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रामलीला की अद्भुत प्रस्तुति से सभी रोमांचित हो उठे।